नयी दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफ एक्सपो’ अगले वर्ष मार्च में गुजरात के गांधी नगर में आयोजित की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी जल, थल और हवाई सुरक्षा प्रणालियों की प्रदर्शनी डेफ एक्सपो के अगले संस्करण का आयोजन 11 से 13 मार्च तक गांधीनगर में किया जाएगा। आगामीरक्षा प्रदर्शनी का यह 12वां संस्करण होगा।
गौरतलब है कि रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन वर्ष 2014 तक राजधानी दिल्ली में ही किया जाता था लेकिन वर्ष 2016 में इसे पहली बार दूसरे राज्य गोवा में ले जाया गया। उस समय दिवंगत मनोहर पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री थे और वह गोवा के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के रक्षा मंत्रालय की संभालने के बाद वर्ष 2018 में रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में किया गया। जब राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी मिली तो रक्षा प्रदर्शनी वर्ष 2020 में लखनऊ में आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें –जेम पोर्टल से स्मार्टफोन खरीद पर 1अरब 16 करोड़ 48 लाख से अधिक वित्तीय स्वीकृत
ज्ञात रहे इस प्रतिष्ठित रक्षा प्रदर्शनी में देश को रक्षा उत्पादन के प्रमुख केंद्र के रूप में प्रोजेक्ट किया जाता है, जिसमे देश और विदेश की सैकड़ों कंपनियां अपने उत्पादों को पेश करती हैं। पिछले कुछ वर्षों से मोदी सरकार देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ निर्यात के प्रमुख केंद्र के रूप में भी विकसित करने की योजना पर काम कर रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में रक्षा गलियारे बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र की जरूरत को देश में ही पूरा करने के लिए घरेलू कंपनियों और उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीँ रक्षा उत्पादों के आयात पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है जिसके लिए अब तक 200 से अधिक रक्षा उत्पादों की सूची जारी की जा चुकी है जिनका अगले वर्ष से आयात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
(एजेंसी)
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/green-cross-society-brainstormed-to-increase-the-income-of-farmers/