श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सुरक्षा बलों का आतंकियों को लेकर सर्चिंग अभियान जारी है। गौरतलब है कि रविवार को एनआईए की टीम ने आईएसआईएस के तीन गुर्गे बीते रविवार को गिरफ्तार किये हैं।
मारे गये आतंकियों में से एक कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल रात हुई मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।
♣ यह भी पढ़ें→ उपमुख्यमंत्री ने किया जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, “तलाश अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।”
♣ यह भी पढ़ें→ http://मुख्यमंत्री जी जांच करा लीजिए, पशुपालन विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ है खेल !
घायल पुलिस को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहां इसी बीच सोमवार सुबह बांदीपोरा जिले में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में भी एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। (एजेंसी)
कृषि समाचारों के लिए लॉगइन करें⇒ https://ratnashikhatimes.com/